बहराइच , दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा रेंज अंतर्गत ग्राम बल्दुपुरवा में वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ फंस गया। यह वही तेंदुआ है, जो विगत कई दिनों से बल्दुपुरवा, बाजपुरवा और पिपरिया क्षेत्र में दिखाई दे रहा था तथा ग्रामीणों में दहशत का कारण बना हुआ था।
वन विभाग के सू्त्रों ने सोमवार को बताया कि लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद नानपारा रेंज की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त, जागरूकता अभियान और तेंदुए को आबादी से दूर रखने के लिए पटाखे छोड़े जा रहे थे। इसी दौरान पांच दिसंबर की शाम लगभग आठ बजे ग्राम बल्दुपुरवा में 10 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र लल्लू पर तेंदुए ने हमला करने का प्रयास किया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभाग ने तुरंत कॉम्बिंग अभियान चलाया और तेंदुए के पदचिह्नों का पीछा करते हुए बबई नदी के पास गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित