बहराइच , अक्तूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने सोमवार को 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार निषाद को गिरफ्तार किया है।

आशीष कुमार पर आरोप है कि उसने खुद को गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी बताकर, विनोद कुमार गोड़िया और उनके साथियों से वीजा बनवाकर यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज और वीजा बनाकर 36 लाख रुपये की ठगी की।

पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार गोड़िया, जो कि नेपाल के बांके जिले के वेतहनी गांव के निवासी हैं, और उनके साथियों ने आशीष कुमार को 36 लाख रुपये दिए थे ताकि वह उन्हें यूके में नौकरी दिला सके। हालांकि, आशीष कुमार ने फर्जी दस्तावेज और वीजा बनाकर उन्हें धोखा दिया। जब विनोद कुमार और उनके साथियों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने आशीष कुमार से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने टाल-मटोल की।

इसके बाद, विनोद कुमार गोड़िया ने स्थानीय थाने में आशीष कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित