बहराइच , नवम्बर 08 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को लड़की के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ गया। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ की तथा आग लगा दी।

आगजनी में दद्दन खटिक के पक्के मकान में स्थित किराना दुकान और सुअर पालन गृह पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की लपटें उठते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियाँ, कई थानों की पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकारी विशेश्वरगंज तत्काल मौके पर पहुँचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना की पृष्ठभूमि पहले से चले आ रहे एक लड़की भगाने के मामले से जुड़ी है। ग्राम बैजू बरगदही निवासी जगत राम की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया था, जिसके संबंध में पहले से रिपोर्ट दर्ज है। इसी विवाद को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में टकराव हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित