बहराइच , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतर्निया राजापुर के मजरा ताड़पुरवा में गुरुवार देर रात एक भयंकर अग्निकांड में ग्रामीणों के तीन आशियाने जलकर राख हो गए। यह घटना उस समय घटी जब परिवार के सदस्य रात का भोजन करके सो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी लीलावती देवी पत्नी राम किशुन, राम किशुन पुत्र रामवृक्ष, और मलखान पुत्र रामवृक्ष के छप्परनुमा घरों में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब धुआं उठते देख सभी ने शोर मचाया, तो वे बाहर भाग गए। शोर सुनकर पड़ोसी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित