बहराइच , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में स्थित डिहुआ ग्राम में एक युवक अलाव तापते समय गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोनू (30) नामक युवक देर रात अपने घर के पास अलाव के पास बैठा था और अचानक अलाव की लपटें तेज होने लगीं, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया, लेकिन इस घटना में युवक का एक पैर बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित