बैतूल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज आमला बस स्टैंड परिसर में एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला।
मृतक की पहचान बस स्टैंड निवासी टिल्लू उइके के रूप में हुई है। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस के आने से पहले ही युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजन के बयान दर्ज किए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आमला पुलिस परिजन और परिचितों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित