भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में भरतपुर के अटलबंद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हीरादास बस स्टैंड के बाहर सुबह एक शव मिला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में 'रवि कविता' लिखा हुआ है, जो उसकी पहचान का विशेष निशान हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित