बीकानेर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक स्लीपर बस से अवैध हथियार बरामद किये।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगानगर बाईपास मार्ग, पर ट्रांस्पोर्ट नगर के पास इंदौर से आई एक स्लीपर बस की तलाशी ली तो बस में सीटों के नीचे छुपाकर रखे गये चार देसी पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पुलिस नाकाबंदी की भनक लग गयी और वे नोखा में उतरकर फरार हो गये। उनके सामान से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गयी और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित