भरतपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आगरा से जयपुर जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी, इससे 30 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे बस अचानक बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गयी, जिससे बस सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी। बस में कुल 70 यात्री सवार थे जिनमें करीब 30 यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को छह से अधिक एम्बुलेंस के जरिये महुआ के सरकारी अस्पताल भिजवाया। इनमें पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर को भी चोटें आयी हैं। दो दर्जन से अधिक घायलों का इलाज महुआ अस्पताल में जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित