बैतूल , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-नागपुर फोरलेन पर एक निजी यात्री बस के खाई में पलटने से उसमें सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए।

कल देर रात सापना-सोहागपुर जोड़ के पहले ये निजी यात्री बस तकनीकी खराबी के बाद अनियंत्रित होकर ढलान में पीछे लुढ़क गई और खाई में पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बस बैतूल से बिसनूर जा रही थी। रास्ते में खराबी आने पर चालक ने बस रोककर उसे ठीक किया और आगे बढ़ा, लेकिन कुछ देर बाद बस दोबारा खराब हो गई। चालक ढलान पर बस को रिवर्स/न्यूट्रल में चालू करने की कोशिश कर रहा था, तभी बस अचानक पीछे की ओर तेज़ी से लुढ़क गई। कुछ ही पलों में बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित