भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के ईसरदा-शिवाड मार्ग पर बुधवार को बच्चों से भरी स्कूल बस पलट जाने से 10 से अधिक बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह सीतारामपुर से करीब 50 बच्चों को लेकर बस शिवाड़ के एक निजी विद्यालय में आ रही थी। अचानक बस के आगे एक गौवंश आ जाने से बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी। इससे 10 से अधिक बच्चे घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। इस दौरान घायल सभी बच्चों को शिवाड़ अस्पताल ले जाया गया। इन बच्चों में खुशीराम यादव, श्रवण यादव, शिवानी मीणा को ज्यादा चोटें आयी हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। उधर छात्र अमन यादव की गंभीर हालत को देखते उसे टोंक भेजा गया है।
उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए कई ट्रकों की हवा निकाल दी। मौके पर पुलिस के अधिकारी लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर बजरी के ट्रकों को बंद करने की मांग करते कहा है कि बड़ी संख्या में बजरी के ट्रक चलने से आवागमन में परेशानी होती है। इसकी वजह से हादसे भी होते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित