बैतूल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर में कुछ स्कूली छात्राओं को चोट आई हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर बरखेड़ पंखा के पास एक बस और एक ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बस में सवार कुछ यात्रियों और स्कूली छात्राओं को हल्की चोटें आईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अचानक हुए हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाए और यातायात बहाल कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरखेड़ पंखा क्षेत्र में सड़क संकरी होने से आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से मार्ग चौड़ीकरण और संकेतक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित