बीकानेर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि ओंकार बाल्मीकि (17) और सूरज (28) दोपहर में मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे कि नोखा मार्ग पर एक दुपहिया वाहन के शो रूम के पास वे बस की चपेट में आ गये। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित