हनुमानगढ़ , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज की एक बस का टायर फटने से एक युवती और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गयी।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस श्रीगंगानगर से चलकर दोपहर में हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंची थी। बस अंबेडकर चौक पर यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी तभी कंडक्टर की तरफ वाला एक टायर अचानक धमाके के साथ फट गया।
पुलिस ने बताया कि इससे बस में सवार एक युवती आंचल और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। टायर फटने के कारण बस के अंदर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायलों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए भेज दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि न केवल बस के यात्री घबरा उठे, बल्कि आसपास की दुकानों और राहगीरों में भी हड़कंप मच गया। बम फटने की आशंका के चलते लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ जंक्शन रोडवेज डिपो के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक हामिद अली ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बस ज्यादा पुरानी नहीं थी और टायर भी नया था, जिसने मुश्किल से 25-30 प्रतिशत सफर तय किया था। रोडवेज वर्कशॉप में बसों की पूरी जांच की जाती है, जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर, तकनीकी कर्मचारी और अन्य स्टाफ शामिल होते हैं। इसके बावजूद यह घटना हुई है, इसलिए हम इसकी गहन जांच कराएंगे। अगर कोई लापरवाही या दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित