बस्ती , नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मामूली बात को लेकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गोसाईगंज मोहल्ले मे एक चाट की दुकान पर कुछ लोग पानी पूड़ी खा रहे थे, तभी आपस मे कोई विवाद हो गया जिससे नेउर नामक व्यक्ति ने दीपक (20) पर हमला कर दिया और उसेमारपीट कर घायल कर दिया। दीपक की हालत बिगड़ते हुए देख उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित