बस्ती , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो साइबर ठगो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से नगदी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने बताया कि 30 दिसम्बर को छावनी थाना क्षेत्र के सौरी गांव निवासी सूर्यनाथ पाठक ने मोबाइल फोन के चोरी होने और यूपीआई के जरिये 89 हजार रुपये निकालने की तहरीर दी थी। घटना के खुलासे करने के लिए साइबर टीम का गठन किया गया।

जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को साइबर ठग प्रिया पाठक और सूरज पाठक निवासी सौरी थाना छावनी को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा 89 हजार 100 सौ रूपया नगद बरामद किया गया है। इन लोगो को गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित