बस्ती , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के ग्रामीण यात्रियों को यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 22 रूटों पर मुख्यमंत्री जनता सेवा की 25 बसों का संचालन शीघ्र कराया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण यात्रियों को यात्रा सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनता सेवा की 25 बसों का संचालन बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के 22 रूटों पर शुरू करने की योजना बनायी गयी है जो यथाशीघ्र लागू कर दिया जायेगा। इन बसों में किराया भी कम लगेगा और यात्रियों के लिए कई फेरों में ये बसें निर्धारित स्थान से चलकर निर्धारित स्थान पर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित