जगदलपुर , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोधघाट पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हैश ऑयल/गांजा तेल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 52 लाख 12 हजार 500 रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पूरी कार्रवाई के बारे में शुक्रवार को बताया कि 24 दिसंबर की शाम थाना बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अड़ावाल झंडा चौक के पास अवैध गांजा उत्पाद हैश ऑयल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित