जगदलपुर , दिसंबर 10 -- बस्तर में एक बार फिर खेल और संस्कृति के अनोखे संगम का उत्सव होने जा रहा है। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य शुभारम्भ 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, जगदलपुर में होगा। "करसाय ता बस्तर, बरसाय ता बस्तर" जैसे ऊर्जावान नारे के साथ यह आयोजन पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना रहा है।

जिला पीआरओ ने बुधवार को देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, वहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित