नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- कर्नाटक के बल्लारी में हुई हिंसक घटना की जांच शनिवार को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है। सीआईडी अब हिंसा के उन सभी पहलुओं की जांच करेगी जो एक स्थानीय झड़प से शुरू होकर हत्या तक जा पहुंचे।

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने मीडिया से बात करते हुए राज्य की जांच टीमों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "कई मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी राज्य द्वारा की गई जांच को सही ठहराया है। कुछ मामलों में तो सीबीआई ने यहां तक माना है कि राज्य की टीमों ने केंद्रीय एजेंसी की तुलना में बेहतर काम किया है।"दूसरी तरफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक पुलिस इस घटना की जांच करने में पूरी तरह सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित