शिमला , दिसंबर 08 -- हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले दर्रों में बेहद ठंड और भारी बर्फबारी के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग को सोमवार से वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
प्रशासन ने सड़कों के फिसलन भरे होने के कारण दारचा से लेह तक यात्रा को असुरक्षित घोषित कर दिया है। लाहौल-स्पीति और लेह प्रशासन के बीच एक ऑनलाइन बैठक के बाद, इस मार्ग को 21 नवंबर से 7 दिसंबर तक सीमित अवधि के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया था। इस अवधि के दौरान, पर्यटकों को केवल बारालाचा दर्रे तक ही जाने की अनुमति थी।
इस मार्ग पर 'ब्लैक आइस' (अत्यधिक फिसलन वाली बर्फ की परत) के आगमन से फिसलन काफी बढ़ गई है। इसके चलते प्रशासन ने मार्ग को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहले ही ग्राम्फू-लोसर मार्ग को यातायात के लिए बंद कर चुका है। अब, मनाली-लेह मार्ग भी दारचा से आगे अगले आदेश तक बंद रहेगा। दर्रों में भीषण ठंड, बर्फबारी और तेजी से गिरते तापमान के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो गई है।
उपायुक्त किरण भडाना ने बताया कि यह निर्णय बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) से मिले फीडबैक और लद्दाख प्रशासन के साथ समन्वय के बाद लिया गया है। यह मार्ग अब आधिकारिक तौर पर अगले वर्ष मई-जून में खुलेगा। राज्य और लद्दाख को जोड़ने वाला यह रणनीतिक मार्ग हर सर्दी में बंद हो जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित