लखनऊ/बरेली (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ यूनिट बरेली ने बुधवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई है। इसके अलावा 3 मोबाइल फोन और 3,650 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
एएनटीएफ के अनुसार यह कार्रवाई थाना भमोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरंदपुर हनुमान मंदिर के पास, चौरे से रामपुर जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर की दूरी पर की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फैसल खान और आलिम के रूप में हुई है, दोनों थाना कोतवाली, जनपद बदायूं के निवासी बताए गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और इससे होने वाली आमदनी से अपने व अपने परिवार का खर्च चलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा, जनपद बरेली में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को एएनटीएफ यूनिट बरेली की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित