बरेली, एक अक्टूबर (वार्ता) बरेली शहर में हुए उपद्रव और पुलिस पर हमले की घटना में शामिल दो शातिर दंगाइयों को थाना सीबीगंज पुलिस ने मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन और दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने दंगा भड़काने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग, ईंट-पत्थर और एसिड बोतलों से हमला किया था। इस दौरान हमलावरों ने एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन भी छीन ली थी। घटना बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी।

आज सुबह सूचना पर सीबीगंज पुलिस टीम ने बंडिया नहर हाईवे पुलिया पर घेराबंदी की। इस दौरान बाइक से आते दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों इदरीश उर्फ बोरा (50) और इकबाल (48) निवासी शाहजहांपुर, पैरों में गोली लगने से घायल होकर दबोच लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित