भरतपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर में तीन दिन पहले बनास नदी में बह गए एक युवक का शव बचाव दल ने शुक्रवार शाम को मृतक के वाटरप्रूफ़ मोबाइल की मदद से नदी में ढूंढ़़ निकाला जबकि बालक की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर कासिम (15) शाकिब (10) पुत्र बच्चू खां और शाहिद (19) मोटर साइकिल से जाते समय ओलवाडा रपट पार करते समय बनास नदी में बह गये थे। इनमें कासिम किसी तरह नदी से निकल आया जबकि शाकिब एवं शाहिद का कुछ पता नही चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित