हैदराबाद , दिसंबर 08 -- अमित हरिराम पासी (114) की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर बडौदा ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सर्विसेज को 13 रनों से शिकस्त दी।
बडौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सर्विसेज के खिलाफ पांच विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बडौदा के लिए अमित हरिराम पासी ने 55 गेंदों में 10 चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 114 रनों की शतकीय पारी खेली। शाश्वत रावत (14), कप्तान विष्णु सोलंकी ने (25), शिवालिक शर्मा (16), निनाद रथ्वा (12) रनों का योगदान दिया। भानु पनिया 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। सर्विसेज के लिए अभिषेक तिवारी ने तीन विकेट लिये। मोहित राठी और रवि चौहान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज, बडौदा के गेंदबाजी आक्रमण के आगे निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 208 रन ही बना सकी और मुकाबला 13 रनों से हार गई। सर्विसेज के लिए कुंवर पाठक और रवि चौहान की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। नौवें ओवर में महेश पिठिया ने कुंवर पाठक को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कुंवर पाठक ने 29 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के उड़ाते हुए (51) रन बनाये। इसके अलावा रवि चौहान ने 32 गेंदों में (51), कप्तान मोहित अहलावत ने 22 गेंदों में (41), नकुल शर्मा 13 गेंदों में (24) रन बनाकर आउट हुये। पुलकित नारंग चार गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा के लिए राज लिंबानी ने तीन, सफवान पटेल ने दो विकेट लिये। चिंता गांधी और महेश पिठिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके आलवा अन्य मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया। उत्तरप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 114 रन का स्कोर बनाया। प्रशांत वीर ने 26 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये। समीर रिजवी (22), रिंकू सिंह (19), प्रिंस यादव (10), कप्तान आर्यन जुयाल (13) रन बनाकर आउट हुये। शिवम मावी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार के लिए मंगल महरौर ने तीन विकेट लिये। सकीबुल गनी, अमोद यादव और साकिब हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने पीयूष सिंह (57), आयुष लोहारुका (36) और बिपिन सौरभ (नाबाद 26) के योगदान से 19.2 चार विकेट पर 145 रन बनाकर बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। उत्तरप्रदेश के लिए प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिये। प्रशांत वीर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
दिन के अन्य मैच विदर्भ ने आंध्रप्रदेश को 19 रनों से हराया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन मोखाड़े (50), अक्षय वड़कर ( 41), अथर्व तायडे (14) और कप्तान हर्ष दुबे (11) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन बनाये। आंध्र के लिए सत्यनारायण राजू ने चार विकेट लिये। सी वी स्टीवन, के वी शशिकांत और त्रिपुराणा विजय ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित