नयी दिल्ली , अक्टूबर 18 -- रणजी सीजन 2025-26 में 15 से 18 अक्टूबर के बीच खेले गये मैचों में बड़ौदा, विदर्भ, गोवा, बंगाल, झारखंड, सर्विसेज, मुम्बई, राजस्थान और बिहार ने जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली-हैदराबाद, आंध्र-यूपी, महाराष्ट्र-केरल, असम-गुजरात, हिमाचल-पुड्डुचेरी, सिक्किम-मणिपुर के मैच ड्रा रहे।

ग्रुप ए में बड़ौदा बनाम ओडिशा मैच में, बडौदा ने ओडिशा को पहली पारी में 271 पर आउट करने के बाद शिवालिक शर्मा (124) और मितेश पटेल (नाबाद 100) की शतकीय पारियों की मदद से सात विकेट पर 413 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा को दूसरी पारी में 174 के स्कोर पर ढेर कर दिया। उसे जीत के लिए 33 रनों लक्ष्य मिला था जिससे उसने 7.4 ओवर में तीन विकेट पर 36 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

ग्रुप ए में ही विदर्भ ने नागालैंड को पारी और 179 रनों से हराया। विदर्भ ने पहली पारी में 463 रन बनाये और इसके बाद नागालैंड को 171 और 113 के स्कोर पर आउट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ग्रुप ए के एक अन्य मैच में झारखंड ने तमिलनाडु को पारी और 114 रनों से हराया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 419 का स्कोर बनाया। इसके बाद तमिलनाडु को पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 212 के स्कोर पर समेटकर मुकाबला जीत लिया।

ग्रुप बी में गोवा ने चंड़ीगढ़ को पारी 75 रनों से हराया। गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 566 का स्कोर बनाया। इसके बाद चंड़ीगढ़ को पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में 354 के स्कोर पर ऑलआउट कर जीत दर्ज की।

ग्रुप सी में बंगाल ने उत्तराखंड को आठ विकेट से हराया। बंगाल के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड को 213 पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में 323 रन बनाकर बढ़त हासिल की। इसके बाद उत्तराखंड को 265 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। इसके दो विकेट पर 156 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

ग्रुप सी में ही सर्विसेज ने त्रिपुरा को पारी और 20 रनों से हराया। सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाये। इसके बाद उसने त्रिपुरा को पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 163 के स्कोर पर ढेर कर मैच जीत लिया।

ग्रुप डी में मुम्बई ने जम्मू कश्मीर को 35 रनों से हराया। ग्रुप डी में ही राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से, बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित