बटाला , दिसंबर 11 -- पंजाब में बटाला पुलिस ने मुलेनवाल के कुलवंत सिंह की हत्या में लिप्त दो आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी के गोविंदपुरी पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले तुगलकाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने और हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित