बक्सर , नवंबर 26 -- बक्सर जिला न्यायालय में बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संविधान दिवस के 75वें दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय, बक्सर के परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायधीश श्री सिंह ने उपस्थित व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों, एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवकों , व्यवहार न्यायालय के न्यायिक कर्मचारीगण एवं उपस्थित सभी आम जनों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया गया।
जिला न्यायधीश श्री सिंह ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान एक मौलिक कानून है, जो किसी देश का संचालन करने, सरकार के विभिन्न अंगों की रूपरेखा तथा कार्य निर्धारण करने एवं नागरिकों के हितो का संरक्षण करने के लिए नियम दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।
यह दिन (26 नवम्बर) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित