जालंधर , नवंबर 19 -- बंधन बैंक ने अपनी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत सम्पूर्ण भारत में 10 सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस दान की हैं, जिसमें जालंधर की एक एम्बुलेंस भी शामिल है। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना और विभिन्न समुदायों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुधारना है।

बंधन बैंक के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बुधवार को बताया कि इस पहल की घोषणा बैंक के 10वें स्थापना दिवस के समारोह के दौरान की गयी थी। उन्होंने बताया कि जालंधर में यह एम्बुलेंस गुरु नानक मिशन अस्पताल ट्रस्ट को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि ये एम्बुलेंस देश भर के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों और स्वास्थ्य संगठनों को दान की गयी हैं, जिनमें बेंगलुरु, अहमदनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, दिल्ली, जयपुर, अकबरपुर, जालंधर, कोलकाता और सिकंदराबाद शामिल हैं। बैंक कई राज्यों में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाकर लोगों और उनके समुदायों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में अपना योगदान दे रहा है।

श्री सेनगुप्ता ने कहा, "बंधन बैंक में हमारा मानना है कि अच्छी स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच एक मूलभूत अधिकार है, कोई सुविधा नहीं। इस पहल के जरिए हम आपातकालीन मेडिकल रिस्पॉन्स को मजबूत और अलग-अलग समुदायों की सेवा करने वाले अस्पतालों का समर्थन करना चाहते हैं। समग्र विकास के प्रति हमारा समर्पण सिर्फ बैंकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे भारत में स्वस्थ और मजबूत समुदाय बनाने का प्रयास भी है। इस पहल के माध्यम से हम लोगों की ज़िंदगियों में बदलाव लाना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समय पर मेडिकल मदद हर जगह उपलब्ध हो।"बंधन बैंक के सीएसआर प्रोग्राम्स अब तक 14 राज्यों के 82 जिलों में 25 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंच स्थापित कर चुके हैं, खासकर महिलाओं और ग्रामीण समुदायों पर ध्यान देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और जलवायु के क्षेत्र में। इन पहलों के जरिए बंधन बैंक लगातार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित