कोलकाता , नवंबर 07 -- पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, 'वंदे मातरम' और इसके रचयिता ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक साल का अभियान शुरू करेगी।

यह पहल इस गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करेगी, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक ताकतों ने इसे नजरअंदाज़ किया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि 'वंदे मातरम' ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई पीढ़ियों को प्रेरित किया, लेकिन कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर इस गीत या बंकिम चंद्र की विरासत को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा,"कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने उस गीत की उपेक्षा की है जिसने कभी क्रांतिकारियों को प्रेरित किया था और जो भारत की सामूहिक भावना का प्रतीक था।"श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 'वंदे मातरम' आज भी स्कूलों, कॉलेजों और देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के बीच गूंजता है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने एक बार इस गीत का विरोध इस आधार पर किया था कि मुसलमान इसे नहीं गा सकते और आरोप लगाया कि तत्कालीन नेता ममता बनर्जी ने दिल्ली में इससे जुड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान 'चुप रहना चुना'।

ऐतिहासिक संदर्भ का हवाला देते हुए श्री भट्टाचार्य ने 1937 में कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा 'वंदे मातरम' के केवल एक अंश को राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाने के निर्णय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा,"हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी इसके संपूर्ण संस्करण को जाने, न कि केवल संक्षिप्त संस्करण को।"इस आयोजन के तहत भाजपा अगले महीने पश्चिम बंगाल में 61 स्थानों पर पूर्ण 'वंदे मातरम' का पाठ आयोजित करने की योजना बना रही है। पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता बंकिम चंद्र के जीवन और कार्य से जुड़े स्थलों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल हुगली स्थित 'वंदे मातरम भवन' जाएँगे, जबकि केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना के कथालपारा स्थित बंकिम चंद्र के पैतृक घर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पार्टी नेता राहुल सिन्हा मुर्शिदाबाद के लालबाग में समारोह का नेतृत्व करेंगे जबकि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट में और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उत्तर 24 परगना में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित