ढाका , जनवरी 05 -- बंगलादेश में जेसोर के मनीरामपुर इलाके में कुछ हमलावरों ने एक बंगलादेशी हिंदू कारोबारी को गोली मार दी।
यह घटना सोमवार शाम को उस समय हुई जब मनीरामपुर के कपालिया बाजार में एक बर्फ बनाने की फैक्ट्री के मालिक राणा प्रताप बैरागी (38) को पास से गोली मार दी गई। जेसोर के केशबपुर उपज़िला के अरुआ गांव के तुषार कांति बैरागी के बेटे राणा प्रताप बैरागी नरेल से प्रकाशित होने वाले 'दैनिक बीडी खबर' अखबार के कार्यकारी संपादक भी थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, राणा प्रताप बैरागी मनीरामपुर उपज़िला के कपालिया बाज़ार में अपनी बर्फ मिल में थे। इसी दौरान तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें कपालिया क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने सड़क पर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें पास से सिर में गोली मार दी और भाग गए। बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद कपालिया बाज़ार और आसपास के इलाकों में आम लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर मनीरामपुर पुलिस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार बैरागी के खिलाफ अभयनगर पुलिस थाने में एक और केशबपुर पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज थे , हालांकि इन मामलों का विवरण तुरंत पता नहीं चल सका।
मनीरामपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बैरागी की सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या की गई और उनका गला भी काटा गया। अधिकारी ने बताया कि शव को बरामद करने और पोस्टमॉर्टम के लिए जेसोर के 250 बेड वाले जनरल अस्पताल भेजा जायेगा। उनकी हत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित