मीरपुर (बंगलादेश) , नवंबर 22 -- बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद तैजुल इस्लाम (तीन विकेट) और हसन मुराद (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 509 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के दूसरी पारी में 176 के स्कोर पर छह विकेट झटकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं। मैच जीतने के लिए बंगलादेश को चार विकेट और आयरलैंड को 333 रनों की दरदार है।

बंगलादेश ने कल के एक विकेट पर 156 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में आयरलैंड को दूसरी सफलता एंडी मैक्ब्राइन ने शादमान इस्लाम को आउटकर दिलाई। शादमान इस्लाम ने 119 गेंदों में सात चौकों की मदद से 78 रन बनाये। अगले ही ओवर में गेविन होए ने कप्तान नजमुल शान्तो (एक) को अपना शिकार बना लिया। 69वें ओवर में मोमिनुल हक के आउट होने के बाद चार विकेट पर 297 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और आयरलैंड को जीत के लिए 509 रनों का लक्ष्य दिया। मोमिनुल हक को गेविन होए ने आउट किया। मोमिनुल हक ने 118 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित