दुर्ग, नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ में दुर्ग जीआरपी पुलिस ने मुंबई पुलिस की गोपनीय सूचना पर शनिवार को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।

पुलिस आज बताया कि आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहा था और मुंबई में दर्ज मामले का फरार आरोपी था।

सात नवंबर को मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद दुर्ग जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर टीम तैनात कर दी। जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची, एस-1 कोच में दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अजमीर शेख के रूप में हुई, जो मुंबई से फरार होकर कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की फिराक में था।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने जनरल टिकट खरीदा था, लेकिन टीटी से मिलीभगत कर स्लीपर कोच में चढ़ गया। तलाशी के दौरान उसके पास पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी करीब छह माह पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया था। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छह माह चार दिन की सजा दिलाई थी। सजा पूरी होने के बाद उसे बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान आरोपी दो दिन पूर्व पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया।

मुंबई पुलिस ने आरोपी की तस्वीर सभी रेलवे स्टेशनों और जीआरपी को भेजी थी, जिस पर दुर्ग जीआरपी ने सर्च अभियान चलाया और ट्रेन के दुर्ग पहुंचते ही उसे धर दबोचा।

मुंबई पुलिस की टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंच चुकी है और सड़क मार्ग से दुर्ग आकर औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को मुंबई ले गई। पुलिस को शक है कि आरोपी का नेटवर्क भारत में सक्रिय है, जिसके चलते खुफिया एजेंसियों से समन्वय कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित