, Dec. 13 -- मॉस्को, 13 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) जासूसी के शक में फ्रांस में गिरफ्तार की गयी रूसी-फ्रांसीसी नागरिक ऐना नोविकोवा ने एक पत्र में कहा है कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और उन्हें अलग-अलग देशों से समर्थन पत्र मिले हैं।
रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने इस खत तक पहुंच होने का दावा करते हुए यह बात कही है। इससे पूर्व, ल पेरिसियन अखबार ने 25 नवंबर को एक रिपोर्ट में कहा था कि फ्रांसीसी खुफिया सेवाओं ने नोविकोवा सहित एसओएस डोनबास संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है। यह संगठन डोनबास के निवासियों को मदद देता है। नोविकोवा पर रूस के लिये जासूसी करने का आरोप है। हिरासत में लिये गये लोगों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
आरआईए नोवोस्ती की रिपोर्ट के अनुसार, नोविकोवा ने एक खत में कहा, "चाहे कुछ भी हो जाये, मैं हिम्मत नहीं हारूंगी और डटी रहूंगी। मुझे फ्रांस के लोगों से समर्थन के कई पत्र मिले हैं। कल मुझे थाईलैंड से भी एक पत्र मिला। स्विट्जरलैंड से भी कुछ पत्र आये थे।"उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मक रहने और ''यह विश्वास रखने में मदद मिलती है कि एक दिन यह पागलपन खत्म होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि रूसी परिषद ने फ्रांसीसी अधिकारियों से जेल में उनसे मिलने का मौका देने के लिये कहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित