लखनऊ , दिसंबर 11 -- संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में हर गुरुवार को फैटी लिवर और मोटापे के लिए विशेष ओपीडी का संचालन किया जाएगा।
गुरुवार को एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर की तीसरी मंजिल के डी-ब्लॉक में फैटी लिवर रोग और मोटापा के व्यापक प्रबंधन के लिए एक समर्पित क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। क्लिनिक का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आर. के. धीमन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता, हेपेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अमित गोयल और एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. सुभाष यादव की उपस्थिति में किया।
देश में जीवनशैली से संबंधित बीमारियों, विशेषकर फैटी लिवर रोग और मोटापे के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। अध्ययनों के अनुसार लगभग 30-35 प्रतिशत भारतीय वयस्क इस रोग से प्रभावित हो सकते हैं, जबकि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट बताती है कि देश में लगभग 25 प्रतिशत लोग मोटे या अधिक वजन वाले हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चों और किशोरों में भी इन रोगों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। वसायुक्त यकृत रोग, मोटापा और मधुमेह आपस में गहराई से जुड़े हैं और मोटापे या मधुमेह से पीड़ित आधे से अधिक लोगों में फैटी लिवर रोग पाया जाता है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. धीमन ने फैटी लिवर और मोटापे के बढ़ते बोझ पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह समस्या न केवल लिवर को नुकसान पहुंचाती है बल्कि हृदय, गुर्दे और स्ट्रोक के जोखिम को भी बढ़ाती है। उन्होंने जनता में जागरूकता बढ़ाने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. देवेंद्र गुप्ता ने फैटी लिवर रोग के समय पर निदान और शीघ्र उपचार को परिणामों में सुधार के लिए महत्वपूर्ण बताया।
एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. सुभाष यादव ने मोटापे और लिवर स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वजन नियंत्रण और मेटाबॉलिक प्रबंधन से लिवर रोगों को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटापा शरीर को इंसुलिन प्रतिरोधी बनाता है, जिससे मधुमेह और लिवर संबंधी जटिलताएं बढ़ती हैं।
प्रो. अमित गोयल ने क्लिनिक की कार्यप्रणाली और दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए बायोइम्पीडेंस विश्लेषण, फाइब्रोस्कैन, जीवनशैली एवं आहार परामर्श, व्यायाम प्रोत्साहन, दवाओं का उपयोग, साथ ही एंडोस्कोपिक एवं सर्जिकल हस्तक्षेप जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्लिनिक का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाली, रोगी-केंद्रित समग्र देखभाल प्रदान करना है।
यह विशेष ओपीडी हर गुरुवार को एडवांस डायबिटीज सेंटर के डी-ब्लॉक में संचालित होगी। संस्थान ने आशा व्यक्त की है कि यह बहु-विषयक क्लिनिक फैटी लिवर रोग और मोटापे के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा बढ़ते रोग बोझ को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित