कोलकाता , दिसंबर 13 -- पश्चिम बंगाल के कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में शनिवार को मशहूर फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की एक झलक ठीक से न देख पाने से गुस्साए प्रशंसकों ने मैदान पर जमकर तोड़फोड़ की। इस कार्यक्रम को देखने के लिए मैसी प्रशंसकों ने महंगी टिकटें खरीदीं थीं।

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार मेसी के चार शहरों के दौरे के पहले चरण के इस शो में उस समय अफरातफरी मच गयी जब मेसी केवल 22 मिनट रुकने के बाद मैदान से चले गए। इससे नाराज दर्शकों ने कुर्सियाँ तोड़नी शुरू कर दीं और पानी की बोतलें और अन्य वस्तुएँ फेंकने लगे। आयोजकों ने पहले वादा किया था कि मेसी एक घंटे से अधिक समय तक मैदान पर रहेंगे। मेसी के दीवानों ने फुटबॉल दिग्गज को करीब से देखने के लिए 4,000 रुपये से 18,000 रुपये तक की टिकट खरीदी थी।

इन प्रशंसकों को इतने कम समय के लिए मेसी के आने के साथ दूसरी दिक्कत यह हुयी कि जितना भी समय वे मैदान पर दिखे, उनको सुरक्षाकर्मियों, आयोजकों और राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास सहित अन्य लोगों ने घेरे रखा। ये प्रशंसक राज्य के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं बल्कि बाहर से भी आए थे। इसके चलते उनके अपने प्रिय फुटबॉल स्टार की ठीक से झलक पाने से वंचित होना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित