मुंबई , अक्टूबर 22 -- जंगली पिक्चर्स ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का पहला गाना "क़ुबूल" रिलीज़ कर दिया है। इमरान हाशमी और यामी गौतम, जो इंडियन सिनेमा के सबसे दमदार और इमोशनल एक्टर्स में से हैं, हक के नए गाने "क़ुबूल" में एक गहरी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इसे जंगली म्यूजिक (टाइम्स म्यूजिक का एक हिस्सा) ने पेश किया है। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा, जो अपनी प्यारी धुनों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी सबसे दिल को छूने वाली कंपोज़िशन में से एक दी है। क़ुबूल के ज़रिए, उन्होंने फिल्म हक के इमोशनल कोर को एक ऐसे म्यूजिक से जोड़ा है जो करीबी और बहुत असरदार है।

गाने के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं और इसे अरमान खान ने पूरी फीलिंग के साथ गाया है। "क़ुबूल" प्यार का एक खास इज़हार है जो चुपके, नज़रों और तड़प से बात करता है। हक के साउंडट्रैक में "दिल तोड़ गया तू" और कुछ और गाने आने वाले हैं जो फिल्म की इमोशनल कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

इमरान हाशमी ने कहा, "एक अलग ही जादू होता है जब गाना फिल्म की जान बन जाता है, और क़ुबूल बिलकुल यही करता है। विशाल ने एक ऐसी धुन बनाई है जो इमोशन से भरी है, और यह हमारी कहानी के दिल को खूबसूरती से आगे ले जाती है।"यामी गौतम ने कहा, "क़ुबूल ऐसा कम ही मिलने वाला गाना है जो खामोशी, अनकही बातों और दर्द भरी चुप्पी में बसता है। यह मेरे किरदार की गहरी फीलिंग्स,उसकी कमज़ोरी, हिम्मत और तड़प को दिखाता है। इस पर एक्टिंग करना सिर्फ प्यार दिखाना नहीं था, बल्कि अंदर के एक शांत तूफान को महसूस करना था।"कंपोजर विशाल मिश्रा ने कहा, "हक का म्यूजिक इमोशन और इंडियन धुनों (रागों) की पावर पर बना है। क़ुबूल भारतीय टच और मॉडर्न फीलिंग में बुने हुए प्यार का इज़हार है। मैं चाहता था कि गाना साफ़, करीबी पर फिर भी बड़ा (सिनेमैटिक) लगे, ताकि यह किरदारों की फीलिंग्स को बिना ज़्यादा बोले बता सके।"सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हक सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित