नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फिलीपींस के मनीला के लिए उड़ान शुरू की।

पहली उड़ान आज दोपहर बाद 1:20 बजे रवाना हुई। सप्ताह में मनीला के लिए और वापसी की कुल पांच उड़ानें होंगी जो सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध होंगी।

एयर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारत में फिलीपींस के राजदूत जोसेल एफ. इग्नासियो और भारत में फिलीपींस के दूतावास की मंत्री एवं महावाणिज्यदूत मारिया सिंथिया पी. पेलायो और एयर इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के समूह प्रमुख पी. बालाजी भी उद्घाटन उड़ान के मौके पर मौजूद थे। मनीला के लिए सेवाओं के शुभारंभ के साथ एयर इंडिया अब दक्षिण पूर्व एशिया के सात देशों के आठ गंतव्यों के लिए सेवा प्रदान कर रही है। यह नयी उड़ान फिलीपींस के यात्रियों के लिए दिल्ली के रास्ते यूरोप और उत्तरी अमेरिका में एयर इंडिया के मज़बूत नेटवर्क तक पहुंचने के नये रास्ते भी खोलती है।

दिल्ली और मनीला के बीच एयर इंडिया की उड़ानें एयरलाइन के एयरबस ए321एलआर विमान द्वारा संचालित की जा रही हैं। इसमें तीन-स्तरीय केबिन विन्यास है जो यात्रियों को बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास का विकल्प प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित