फर्रुखाबाद , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक डीसीएम की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक और उसकी दो चचेरी बहनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूड निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) तथा हैजल (13) को मोटरसाइकिल से स्कूल नगला पंचम छोड़ने के लिए जा रहा था कि नवीगंज रोड पर धीरपुर गांव के समीप में तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित