फर्रुखाबाद , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुगह एक भवन की दीवार गिरने के मलबे में दबाकर गृह स्वामी के पुत्र की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला सतवाडा स्थित शैलेश साध के पुराने मकान जर्जर दीवार को बंदरों ने जोरदार तरीके से हिलाया कि दीवार गिर गई और गृह स्वामी शैलेश साध का पुत्र साहिल (28), उसकी पत्नी हंसा उम्र (24) के अलावा अयान (3) और आएना (3) मलबे में दब गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित