फर्रुखाबाद , अक्टूबर, 30 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कंम्पिल थाना क्षेत्र में थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के संयुक्त अभियान में एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ कीडा गैंगस्टर के मामले में काफी दिनों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित