बैतूल , नवंबर 01 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक ग्राम पंचायत में सचिव पर एमआरपी से अधिक दर पर सामग्री खरीदी और फर्जी बिल लगाकर सरकारी राशि के दुरुपयोग के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने जिला और जनपद पंचायत में आवेदन देकर बताया कि चुनागोसाई पंचायत के सचिव ने पंचायत राशि का निजी उपयोग किया। मनरेगा कार्य बिना किए भुगतान कराया और आरटीआई में जानकारी देने से भी इंकार किया।

इस पर जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इधर, ग्रामीणों ने सचिव पर धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं और उसे तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित