फरीदाबाद , दिसंबर 31 -- हरियाणा के फरीदाबाद में एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को ईको वैन में बैठाया और करीब तीन घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी महिला को लहूलुहान हालत में चलती गाड़ी से सड़क पर फेंककर फरार हो गए जिससे महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। महिला को उसकी बहन सड़क किनारे घायल अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़िता की बहन ने कहा कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी छोटी बहन का फोन आया था। उसने कहा था कि घर में मां से कहासुनी हो गई है, इसलिए वह दोस्त के घर जा रही है और दो-तीन घंटे में लौट आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित