प्रतापगढ़ , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में करीब नौ क्विंटल डोडाचूरा की तस्करी के मामले में फरार तस्कर को पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने रविवार को बताया कि छोटीसादड़ी पुलिस ने करीब दो वर्ष पहले 897 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा की तस्करी के मामले में वांछित कमल राणा गिरोह के कुख्यात तस्कर भीमसिंह बावरी (45) काे मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में चित्ताखेड़ा से दबोंचा। आरोपी तस्कर न केवल 19 जुलाई 2022 को हुई डोडाचूरा तस्करी में शामिल था, बल्कि पूर्व में चित्तौड़गढ़ के आकोला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में कपासन न्यायालय द्वारा फरार भी घोषित किया जा चुका था।

उन्होंने बताया कि 19 जुलाई 2022 को छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बारिया पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 897 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया था। तब तस्कर मौके से फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित