पन्ना , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने एक दुष्कर्म प्रकरण में फरार चल रहे 10 हजार रु. के इनामी आरोपी को रेलवे स्टेशन सतना से गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पकड़ में आए इस आरोपी से जुड़ा मामला सलेहा थाना क्षेत्र का है। आरोपी अब्बास अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अब्बास अली निवासी सनौरा थाना गुनौर ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी उसे रीवा और फिर मुंबई ले जाकर किराए के मकान में रखा, जहां आरोपी द्वारा बार-बार दुष्कर्म किया गया। महिला के कथनों के आधार पर थाना सलेहा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित