फतेहपुर , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अवैध खनन को लेकर एसटीएफ लखनऊ की यूनिट ने 24 घंटे पहले यहां खनन अधिकारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकरण को लेकर आज पुलिस अधीक्षक ने खनन अधिकारी के सरकारी गनर हेड कांस्टेबल राजू को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 घंटे पहले एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर दीपक ने थरियांव थाने में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के लेकर खनन अधिकारी सहित छह पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही यहां हड़कंप मच गया। अवैध खनन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने-अपने फोन बंद कर लिए और वह छुट्टी पर चले गए।

दूसरी ओर आज पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने खनन अधिकारी के गनर रहे हेड कांस्टेबल राजू को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित