फतेहपुर , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गयी जिसका शव गुरुवार सुबह खेत में मिला।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टिकर गांव निवासी किसान राम सुमेर (45) रोज तरह बीती रात अपने टयूबवेल की ओर निकले थे। आज सुबह उनका शव गांव के बाहर एक खेत में मिला। किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या की है। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। अब तक हत्यारोपियो का पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित