फतेहपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में सोमवार को धान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिससे कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहुर बिश्ना मऊ मोड़ के पास धान से लगा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर वेगन आर कार पर पलट गया जिसमें सवार पंकज गौतम निवासी मुरादपुर थाना बिंदकी और धीरू पटवा निवासी मुरादपुर बिंदकी की मौके पर मौत हो गई वहीं जसवंत सिकदर निवासी पैगंबरपुर थाना बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से लोगों को निकाला जिसमें दो की मृत्यु हो गई है। गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित