फतेहपुर , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र में एक कच्चा घर गिरने से दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि धाता थाना क्षेत्र के ग्राम मखौआ निवासी गया प्रसाद पाल की कच्चे घर की दीवार बीती रात भरभरा कर गिर गई। इस बीच चार बच्चे ढेड़िया का त्योहार देखकर अपने घर लौट रहे थे कि अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई।

इस हादसे में कुमार बहादुर का पुत्र अभिषेक (10), राजकुमार का बेटा विष्णु कुमार (10), कुलदीप पाल और अक्षय पाल मलबे में दब गये । चीख पुकार के बीच ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला। हादसे में अभिषेक और विष्णु कुमार की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि कुलदीप पाल और अक्षय पाल गंभीर हालत में मंझनपुर (कौशांबी) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित