मुंबई, जनवरी 06 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को उन विपक्षी पार्टियों की आलोचना की, जिन्होंने 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत महायुति के उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने का विरोध किया था।

श्री फडणवीस ने धुले जिले में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "अब, हमारे पार्षद बिना मुकाबले जीत गए हैं। कांग्रेस शासन के दौरान 35 सांसद लोकसभा में बिना मुकाबले जीते थे और उनमें से 33 कांग्रेस के थे। उस समय वे लोग कहाँ हैं जो यह कहते थे कि जब सांसद लोकसभा में बिना मुकाबले जीते थे तो लोकतंत्र जिंदा था और धुले के लोगों ने चार पार्षदों को बिना मुकाबले जिताया तो लोकतंत्र की हत्या हो गई?"श्री फडणवीस की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के उस बयान के बाद सामने आयी , जिसमें नगर निगम चुनाव होने से पहले ही महायुति के 68 उम्मीदवारों की बिना मुकाबले जीत की राज्य चुनाव आयोग से जांच की मांग की गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित